
50 यूनिट फ्री बिजली बिल को लेकर जल्द ही सॉफ्टवेयर होगा अपडेट






बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से घरेलू कनेक्शनों पर सब्सिडी व 50 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा को लागू करने के लिए बीकेईएसएल ने अपने बिल बनाने वाले सॉफटवेयर को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया, इसमें सात से दस दिन लगने की संभावना है। इसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं को नए बिल भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बीकेईएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि बिलिंग सॉफ्टवेयर के अपडेट होने के बाद 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट फ्री के बिल मिलना शुरू हो जाएगा। इसी तरह अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को भी सरकार की ओर दी जा रही सब्सिडी के साथ नए बिल भेजे जाएंगे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |