100 से ज्यादा आईएएस,आईपीएस व आरएएस अफसरों के तबादला सूची इस सप्ताह आने की संभावना - Khulasa Online 100 से ज्यादा आईएएस,आईपीएस व आरएएस अफसरों के तबादला सूची इस सप्ताह आने की संभावना - Khulasa Online

100 से ज्यादा आईएएस,आईपीएस व आरएएस अफसरों के तबादला सूची इस सप्ताह आने की संभावना

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा सत्र स्थगित हो चुका हैं और अब नौकरशाही का पोस्टमार्टम किया जाएगा। गहलोत सरकार बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस और आरएएस अफसरों को इधर उधर करने जा रही है। माना जा रहा हैं कि ये सूची इसी सप्ताह आ सकती है। इसको लेकर उच्च स्तर पर तैयारियां और फीडबैक लिया जा चुका है।
अगले साल विधानसभा चुनाव— प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में विधायक और बड़े नेता चाह रहे हैं कि उनके चुनावी हिसाब से मुफीद अफसरों को उनके यहां लगाया जाए। इसके साथ ही अच्छे पदों पर नियुक्ति के लिए अफसरों ने भी नेताओं के यहां अपनी लॉबिंग शुरू कर दी है। अफसर सरकार में मजबूत मंत्रियों और सत्ता के नजदीक विधायकों से अपनी अपनी सिफारिशें करा रहे है।
सौ से ज्यादा अफसरों के होंगे तबादले
सूत्रों के अनुसार आईएएस, आईपीएस और आरएएस अफसरों को मिलाकर सौ से ज्यादा अफसरों के तबादले किए जाएंगें। इनका मंथन भी पूरा हो चुका है। कुछ मंत्री अपने यहां विभागों में लगे हुए अफसरों को हटवाकर अपने पसंदीदा अफसरों को लगवाना चाह रहे है। कई मंत्रियों ने अफसरों की मनमानी को लेकर शिकायत भी की है।
विधानसभा सत्र के चलते नहीं आई सूत्री— अभी तक सूत्री नहीं आने की वजह विधानसभा सत्र भी था। सत्र के चलते अफसरों की सूची जारी नहीं हो पाई। अब विधानसभा सत्र स्थगिम हो चुका हैं तो इसके जल्द जारी होने की संभावना है। कांग्रेस सरकार अपने अब तक के कार्यकाल में कई योजनाएं ला चुकी हैं लेकिन इन योजनाओं की जानकारी धरातल तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में सरकार अब नौकरशाही को चुस्त दुरूस्त करने में लग गई है। अगले साल जुलाई तक वैसे भी चुनाव में चार माह का समय रह जाएगा। ऐसे में सरकार बचे हुए कार्यकाल में तेजी से काम करना चाह रही हैं ताकि सरकार रिपीट हो सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26