पुकार कार्यक्रम अन्तर्गत सम्पन्न जाजम बैठक - Khulasa Online पुकार कार्यक्रम अन्तर्गत सम्पन्न जाजम बैठक - Khulasa Online

पुकार कार्यक्रम अन्तर्गत सम्पन्न जाजम बैठक

बीकानेर। लूनकरनसर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषण के प्रति गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को जागरूक करने के उदेश्य से जिला कलेक्टर बीकानेर के निर्देशानुसार आज से प्रारम्भ पुकारज्ज् अभियान के तहत लूनकरणसर ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग के मानदेयकर्मियों के द्वारा केन्द्र पर जाजम बैठको का आयोजन किया गया।
ु पुकार अभियान के तहत ब्लॉक लूनकरणसर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो के सबंधित वार्डो व गांवो में समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो स्तर पर जाजम बैठक एक साथ आयोजित की गई जिसमें उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिाकारी, ए. एन. एम विभाग की सभी महिला पर्यवेक्षक उपस्थित हुई और सम्पूर्ण योजना मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण के प्रति गर्भवती व धात्राी महिलाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबधी जानकारी दी गई। उक्त जाजम कार्यक्रम में संबधित अधिकारीयों ने कहा कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है जिसे हमें पूर्ण मनोयोग से करना है ताकि षिषु एवं माताओं की मृत्यूदर को कम किया जा सके। साथ ही मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, नषा मुक्ति और उड़ान योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उपखंड अधिकारी अषोक रिणवा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला दूबे ने बताया कि जाजम बैठक आगामी आदेशों तक प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को आयोजित की जाएगी।पुकार कार्यक्रम का आगाज लुणकनसर तहसील के आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 6 के परी क्षेत्र से शुरुआत हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी शीला देवी सीडीपीओ निर्मला दुबे महिला पर्यवेक्षक गीता देवी सीमा देवी प्रचेता ज्योति विश्नोई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष बोहरा कार्यक्रम प्रभारी थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26