बीकानेर की विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों का जयपुर में दबदबा - Khulasa Online बीकानेर की विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों का जयपुर में दबदबा - Khulasa Online

बीकानेर की विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों का जयपुर में दबदबा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर के जगतपुरा में आयोजित 9 वीं राष्ट्रीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों ने सात गोल्ड सहित 13 पदक प्राप्त किए। एकेडमी के डायरेक्टर विरेंद्र महरिया ने बताया की सब जूनियर व सीनियर वर्ग में श्रेया चांडक 364/400 अंक के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। जूनियर वर्ग बालिका में प्रभा शर्मा ,पिंकी बिशनोई ने सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया। डेफ महिला वर्ग में जयश्री ओझा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।बालिका जूनियर वर्ग टीम में रितिका चांवरिया, प्रभा शर्मा,सरिता जाट, ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया व 1100/ रुपए नगद पुरस्कार प्राप्त किया। सब यूथ पुरुष वर्ग में भानू बिशनोई , हरिराम खेरिया और आदित्य पुनिया ने गोल्ड मेडल सहित 1100/ रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया । विकाश गाट,हिमांशु सोनी,निखिल सिंह राठौड़ ने सब यूथ केटेगरी में सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया। एकेडमी के कोच प्यारेलाल बाटड़ व सुरेश महरिया ने बताया की कोमल खिलेरी, कोमल चौधरी,राजपति यादव, रविन्द्र गाट, विकाश डेलू,अरविंद गोदारा,राहुल खिलेरी,संदीप बिशनोई,राहुल सैन,देवेंद्र गहलोत,देवांशु पंवार, दीपक रामावत ने शानदार प्रदर्शन किया । सभी निशानेबाज आगामी महीने ने होने वाली स्टेट प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26