खिंयेरा में 18 जून को किसान चौपाल का होगा आयोजन, जुटेंगे लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के किसान - Khulasa Online खिंयेरा में 18 जून को किसान चौपाल का होगा आयोजन, जुटेंगे लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के किसान - Khulasa Online

खिंयेरा में 18 जून को किसान चौपाल का होगा आयोजन, जुटेंगे लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के किसान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खिंयेरा में 18 जून को किसान चौपाल का आयोजन होगा। जिसमें लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान जुटेंगे। पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड की अगुवाई मे गांव -गांव में गुवाड़ की हथाई के माध्यम से जनसंपर्क जारी है। साथ ही ग्राम करणाली, अजीतमाना, शुभलाई, अलौंदा, खिलेरियाँ, लालेरां में पहुंचकर चौपाल में आने वास्ते निमंत्रण दिया गया। इस दौरान पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने कहा कि किसान कौम को संगठित होना जरूरी है, क्षेत्र का किसान समृद्ध हो, उसकी आमदनी में इजाफा हो एवं वह पूर्ण विकसित हो । इसके साथ ही मूण्ड ने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पो की जानकारी देते हुए वहां जाकर पंजीयन करा लाभ लेने एवं सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों से भी आवाम को वाकिफ करवाया। आपणी गुवाड़ हथाई कार्यक्रम में किसान नेता महिपाल सारस्वत ने कहा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से लगातार महंगाई बढ़ रही है । हम सबको आने वाले समय में सामाजिक सद्भाव को मजबूत करना जरूरी है।किसान नेता तोलाराम गोदारा, जगदीश गोदारा, हेतराम चौधरी विक्रम, गौरीशंकर ने विचार रखे। गौरतलब है कि पीसीसी सचिव डॉ मूंड इससे पहले ग्राम मूंडसर, अरजनसर, शेरेरा समेत ग्रामीण अंचलों में विशाल किसान सम्मेलन के कार्यक्रम करते हुए राजस्थान सरकार की उपलब्धियां निरंतर आम जन तक पहुंचा रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26