
पिस्टल की नोक पर लूटी स्कोर्पियों गाड़ी, 4 बदमाशों को पकड़ा






सादुलपुर। सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना अंतर्गत हरपालु गांव के पास से पांच 6 बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी लूटकर भाग गए थे। सूचना पर हमीरवास पुलिस चूरू डीएसटी प्रभारी जोगेंद्र फगेडिय़ा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। आरोपियों का पीछा करते हरियाणा के मंढोली गांव की रोही में पहुंचे। 10 घंटे पैदल चलने के बाद केवल 4 घंटे में 4 बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के बाद भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया है।
हत्या की फिराक में थे आरोपी
आरोपियों के कब्जे से 5 पिस्टल व एक देसी कट्टा 22 जिंदा कारतूस और 7 खाली मैगजीन बरामद की है। पुलिस ने घटना में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरियाणा के अपने ही गांव निनाना में किसी युवक की हत्या की फिराक में जा रहे थे। आरोपियों को अगर पुलिस थाने में नहीं पकड़ती तो यह निगाना गांव में जाकर हत्या को अंजाम देने वाले थे।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
चूरू एसपी दिगन्त आनंद ने जानकारी दी कि लूट में शामिल सचिन नेहरा (22) पुत्र राजेश नेहरा जाति जाट निवासी निगाना, हरियाणाचांद राठी (24 ) पुत्र जय भगवान राठी जाति जाट निवासी निगाना थाना रोहतक हरियाणा, जीतू (25) पुत्र जगदीश सारण जाति जाट साल निवासी हरियाणा, सुमित (26) पुत्र वजीर राठी जाति जाट निवासी निनाना हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कई थानों में हैं संगीन मामले दर्ज
आरोपियों पर हरियाणा में कई जगह थानों में विभिन्न धाराओं में संगीन मामले दर्ज है। कुछ दिन पहले हरियाणा में जाट आंदोलन में सजा काट रहे दिलजीत जाट पर गोलियां चलाने का भी आरोप उक्त आरोपियों पर है। हथियारों से लैस युवकों बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते थे। वहीं डीएसटी टीम ओर हमीरवास थाना की टीम को आईजी बीकानेर द्वारा बतौर इनाम एक हजार एक रुपये देने की घोषणा की हैं।


