संभल जाओं जिलेवासी,आज आएं 443 संक्रमित इन इलाकों से - Khulasa Online संभल जाओं जिलेवासी,आज आएं 443 संक्रमित इन इलाकों से - Khulasa Online

संभल जाओं जिलेवासी,आज आएं 443 संक्रमित इन इलाकों से

 

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना एक बार फिर उतरते ग्राफ की ओर है। शुक्रवार को बीकानेर में 453 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। आमतौर पर दिन की रिपोर्ट में पांच सौ पॉजिटिव केस दिन में ही आ जाते हैं, लेकिन पिछले दो दिन से स्थिति कुछ नियंत्रण में नजर आ रही है। इसे लॉकडाउन का असर मान सकते हैं क्योंकि तीन मई से ही बीकानेर में काफी सख्ती के साथ लोगों को घरों में रोका गया है।
शहर के साथ अब गांव में कोरोना कहर बरपा रहा है। शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से हैं, हालांकि शहर के सेम्पल सेंटर भी पीछे नहीं है। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल व गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या एक बार फिर सौ के पार है। वहीं कोविड ओपीडी में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या डेढ़ सौ के आसपास पहुंच रही है। बीक ानेर के बाहरी क्षेत्र में इस बार पॉजिटिव ज्यादा मिल रहे हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी, कांता खतूरिया कॉलोनी, पवनपुरी, सार्दुलगंज, पंचशति सर्किल, मेडिकल कॉलेज के आसपास, शास्त्री नगर में बड़ी मात्रा में पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं मुक्ताप्रसाद नगर, बंगला नगर, पूगल रोड सहित अनेक क्षेत्रों में शुक्रवार को भी पॉजिटिव आए हैं। वहीं फोर्ट डिस्पेंसरी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी डिस्पेंसरी में भी कोरोना पॉजिटिव है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26