ओर धड़ाम से गिर पड़ी दीवार,बाल बाल बचा युवक,देखे विडियो - Khulasa Online ओर धड़ाम से गिर पड़ी दीवार,बाल बाल बचा युवक,देखे विडियो - Khulasa Online

ओर धड़ाम से गिर पड़ी दीवार,बाल बाल बचा युवक,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की दीवार ढह गई, हालांकि स्कूल में छुट्टियां होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस स्कूल में करीब तीन सौ बच्चे अलग-अलग पारियों में पढ़ते हैं। वहीं मुख्य मार्ग पर आम लोगों की आवाजाही रहती है। शुक्रवार सुबह जब दीवार गिरी तब एक युवक बाल बाल बच गया।राजकीय माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक लंबे अर्से से जर्जर अवस्था में चल रहा है। स्कूल भवन किराए का है और भवन मालिक इसे खाली करवाना चाहता है। भवन के जर्जर होने के कारण भवन मालिक भी कई बार विभाग से आग्रह कर चुका है कि इसे खाली करें। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से शिक्षा मंत्री से गुहार के बाद भी स्कूल परिसर खाली नहीं किया जा रहा है, अलबत्ता विभाग अब भवन रखने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय में गुहार कर चुका है। इस बीच स्कूल के कई हिस्से बार-बार गिर रहे हैं। शुक्रवार सुबह स्कूल वो दीवार गिर गई जिसके पास ही आमतौर पर बच्चे खेलते हैं। इन दिनों लॉकडाउन और गर्मी की छुट्टियों की वजह से वहां बच्चे नहीं थे। पास ही रहने वाला एक युवक सुनील बाल-बाल बच गया।
सरकार शिफ्ट कराने की अनुमति नहीं दे रही
विद्यालय प्रिंसिपल कविता से इस बारे में पूछा तो उन्होंने दीवार ढहने की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। बाद में स्कूल के टीचर्स को मौके पर भेजा गया। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल बहुत जर्जर स्थिति में है, लेकिन इसे खाली नहीं किया जा रहा। हम आसपास के भवन भी देख चुके हैं, लेकिन सरकार से अब तक अनुमति नहीं मिली है। उधर, भवन मालिक नवरत सिंघवी का कहना है कि इस परिसर को खाली करने के लिए कई बार कहा जा चुका है लेकिन, अधिकारी जिद पर अड़े हुए हैं। बड़ा हादसा शिक्षा विभाग के कारण हो सकता है।
कल ही हुई थी मकान गिरने से मौत
बीकानेर के सर्वोदय बस्ती में एक घर की दीवार गिरने से किशन नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वो किसी से मिलने गया हुआ था कि अचानक दीवार गिरकर किशन पर आ गई। उसे गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26