रोटरी मरुधरा ने किया वैष्णोधाम मंदिर में पौधारोपण, लिया इसे खूबसूरत बनाने का संकल्प - Khulasa Online रोटरी मरुधरा ने किया वैष्णोधाम मंदिर में पौधारोपण, लिया इसे खूबसूरत बनाने का संकल्प - Khulasa Online

रोटरी मरुधरा ने किया वैष्णोधाम मंदिर में पौधारोपण, लिया इसे खूबसूरत बनाने का संकल्प

खुलासा न्यूज बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा आज निकनेर की ऐतिहासिक एवम धामिक स्थल के रूप में विकसित हो रहे वैष्णोधाम मंदिर में हरा भरा मरुधरा प्रकल्प के अंतर्गत आज विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आरम्भ किया। प्रकल्प के सचिव रोटे पंकज पारीक ने बताया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश खिवाणी के आग्रह पर क्लब अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा ने वैष्णोधाम परिसर को हराभरा बनाने का संकल्प लिया और जे बी एफ डेकोर के आर्थिक सहयोग से कार्य आरंभ किया।क्लब उपाध्यक्ष रोटे मनोज कुड़ी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में पार्क क्षेत्र की पहले पूरी सफाई करवाई गई साथ ही सभी के सहयोग से वहां विभिन्न किस्म के खूबसूरत पौधे लगाए गए। पार्क को पूर्ण विकसित करने हेतु यहां बागवान की व्यवस्था भी क्लब द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा इस ऐतिहासिक स्थल को और विकसित कर रोटरी गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा एवम शीघ्र ही यहां एक सेल्फी पॉइंट वनाने का कार्य भी पूर्ण किया जाएगा। क्लब द्वारा होने वाले इस प्रकल्प हेतु आर्थिक सहयोग रोटे नवीन चौहान के प्रतिष्ठान जे बी एफ डेकॉर द्वारा वहन किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में मंदिर समिति के वरिष्ठ गौतम लाल खिवाणी, क्लब अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा, सचिव रोटे पंकज पारीक, क्लब उपाध्यक्ष रोटे मनोज कुड़ी, रोटे अमित मित्तल, रोटे डॉ पुनीत खत्री, रोटे नवीन चौहान, मास्टर रौनक, बेबी तनीषा आदि ने अपने परिवार सहित सेवाएं दी।

रोटरी मरुधरा द्वारा आज बेसिक कॉलेज में आयोजित हुआ वैक्सीनेशन शिविर, 200 लोग हुए लाभान्वित
कोरोना महामारी से बचने के लिए केंद्र एवम राज्य सरकार लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हो निरन्तर प्रयासरत है।
इसी संदर्भ में आज रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा बीकानेर के ख्यातिनाम बेसिक कॉलेज में माहेश्वरी डिस्पेंसरी के सहयोग से वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
संयोजक अमित व्यास ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों इस शिविर में प्रथम एवम दूसरी डोज लगवाए गए। इस शिविर में ऑनलाइन के साथ साथ स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई। क्लब सचिव पंकज पारीक में बताया कि क्लब अध्यक्ष रोटे राजेश बवेजा द्वारा इस सेवा में सहयोग हेतु माहेश्वरी सिटी डिस्पेंसरी की टीम एवम बेसिक कॉलज के प्राचार्य को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सरकारी तंत्र के सहयोग से इस प्रकार के सेवा शिविर क्लब द्वारा निरन्तर लगवाए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में क्लब के रोटे पंकज पारीक, रोटे अमित व्यास, रोटे ऋषि धामु,रोटे नारायण कल्याणी एवम रोटे शरद कालड़ा आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26