
बीकानेर से अयोध्या के लिए 15 को चलेगी रोडवेज बस, बुकिंग शुरू






बीकानेर से अयोध्या के लिए 15 को चलेगी रोडवेज बस, बुकिंग शुरू
बीकानेर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप 15 फरवरी से सभी सात संभाग मुख्यालयों से अयोध्या के लिए एक साथ बसें शुरू होंगी। बसों के लिए एडवांस टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है। यात्री ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं। बसें शुरू होने से बीकानेर संभाग के रामभक्तों को रामनगरी तक पहुंचने में आसानी होगी। गौरतलब है कि अयोध्या के लिए इन दिनों अच्छा-खासा यात्रीभार भी है।
यह रहेगा समय और रूट : बीकानेर आगार के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा के मुताबिक अयोध्या के लिए तीन बसें आरक्षित की गई हैं। इन बसों का परिवहन विभाग से परमिट लिया गया है। बीकानेर से अयोध्या के लिए 15 फरवरी से रोजाना सुबह साढ़े सात बजे बस रवाना होगी, जो अगले दिन सात बजे अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से बीकानेर के लिए दोपहर दो बजे रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर दो बजे यहां पहुंचेगी।


