पेटीएम में चीन के निवेश का खुलासा, मोदी सरकार ने शुरू की जांच - Khulasa Online पेटीएम में चीन के निवेश का खुलासा, मोदी सरकार ने शुरू की जांच - Khulasa Online

पेटीएम में चीन के निवेश का खुलासा, मोदी सरकार ने शुरू की जांच

पेटीएम में चीन के निवेश का खुलासा, मोदी सरकार ने शुरू की जांच

नई दिल्ली।  पेटीएम पेमेंट्स बैंक में चीनी कंपनी के निवेश का खुलासा हुआ है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) में चीन के एंट ग्रुप (Ant Group) ने निवेश किया है। इस मामले को लेकर सरकार ने जांच शुरू कर दी है। मोदी सरकार ने एक अंतर मंत्रालयी समिति (inter ministerial committee) को जांच सौंपी है।इस जांच के बाद ही पेटीएम कंपनी में एफडीआई का फैसला लिया जाएगा। सरकार की जांच को लेकर फिलहाल वन 97 कम्युनिकेशंस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों फिनेटेक कंपनी पेटीएम पर कार्रवाई करते हुए 29 फरवरी के बाद भुगतान लेने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं सभी ग्राहकों को बताया है कि 29 फरवरी तक कोई भी ग्राहक पेटीएम से पैसा निकाल सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने आडिट रिपोर्ट में नजर आई गड़बड़ियों को देखते हुए पेटीएम पर किसी भी तक भुगतान और जमा लेने पर रोक लगा दी है। अब पेटीएम 29 फरवरी के बाद किसी ग्राहक का पैसा वॉलेट, फास्टटैग या फिर अकाउंट में नहीं ले पाएंगे। रिजर्व बैंक ने यह फैसला सिस्टम का काफी बड़ा ऑडिट करने के बाद लिया था। रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में पाया था कि बैंक कई नियमों का पालन नहीं कर रहा है। इसके कारण 11 मार्च 2022 को नए ग्राहक जोड़ने पर भी रोक लगाई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26