बीकानेर: दर्दनाक हादसा, पिता के साथ जा रहा था नौ वर्षीय बालक, पिकअप ने रौंदा, मौके पर मौत

बीकानेर: दर्दनाक हादसा, पिता के साथ जा रहा था नौ वर्षीय बालक, पिकअप ने रौंदा, मौके पर मौत

बीकानेर। पूगल कस्बे में तेज रफ्तार कार ने नौ वर्षीय बालक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पूगल एसएचओ विकास बिश्नोई ने बताया कि कस्बे का वार्ड नंबर छह निवासी चतरसिंह सोमवार शाम करीब पांच बजे अपने नौ वर्षीय बेटे रविन्द्र सिंह के साथ बस स्टैंड गया। वहां परिवार के सदस्यों को बाड़मेर जाने वाली बस में बैठाकर वापस घर की ओर आ रहा था। तभी दंतौर रोड पर एक पिकअप तेज रफ्तार में आई और बालक रविन्द्र को रौंदते हुए निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए हादसे में चतर सिंह का हंसता-खेलता बेटा हमेशा के लिए शांत हो गया। सड़क पर लहुलूहान हालत में उसे देखकर चतर सिंह बदहवास हो गया। जोर-जोर से बिलखने लगा। वह बेबस सा अपने बेटे को देख रहा था, जो लहूलुहान हालत में था। वहां मौजूद लोग बालक को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पिकअप चालक रुकमानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |