बीकानेर संभाग: कैश में मिले सौ-सौ के आठ जाली नोट, ट्रेजरी के जरिये आरबीआई पहुंचे, बैंक की एजीएम ने दर्ज कराया मामला - Khulasa Online बीकानेर संभाग: कैश में मिले सौ-सौ के आठ जाली नोट, ट्रेजरी के जरिये आरबीआई पहुंचे, बैंक की एजीएम ने दर्ज कराया मामला - Khulasa Online

बीकानेर संभाग: कैश में मिले सौ-सौ के आठ जाली नोट, ट्रेजरी के जरिये आरबीआई पहुंचे, बैंक की एजीएम ने दर्ज कराया मामला

श्रीगंगानगर। पिछले छह माह में श्रीगंगानगर की ट्रेजरी से जयपुर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भिजवाए गए कैश में सौ-सौ के आठ जाली नोट मिले हैं। आरबीआई के एजीएम स्तर के अधिकारी ने सोमवार को इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। ये नोट पिछले छह माह में ट्रेजरी के जरिए आरबीआई तक गए हैं। ऐसे में आरबीआई के अधिकारियों ने अज्ञात को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसआई सुभाष बिश्नोई को दी गई है। आरबीआई जयपुर की एजीएम तृप्ति तोसावरी की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि बैंक की जयपुर के टोंक रोड स्थित शाखा में पिछले साल एक नवम्बर से इस साल तीस अप्रैल के बीच श्रीगंगानगर की ट्रैजरी से जमा हुए कैश में सौ-सौ के आठ जाली नोट मिले हैं। जांच में इन्हें जाली पाया गया। इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने श्रीगंगानगर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। जांच अधिकारी एसआई सुभाष बिश्नोई ने बताया कि अभी मामला दर्ज हुआ है। इसमें बैंक के कैश में श्रीगंगानगर की ट्रेजरी से आई राशि में पिछले छह माह में सौ-सौ के आठ नोट जाली मिले हैं। जांच में आरोपी का पता लगाया जाएगा। जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26