प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा 8 को, विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी का होगा फ्लोर टेस्ट - Khulasa Online प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा 8 को, विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी का होगा फ्लोर टेस्ट - Khulasa Online

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा 8 को, विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी का होगा फ्लोर टेस्ट

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आठ जुलाई को नौरंगदेसर में होने वाली सभा के लिए भाजपा भीड़ जुटाने के हर दांव आजमा रही है। तैयारी के लिए बुलाई गई पार्टी नेताओं के लिए बैठक में सीधे-सीधे लाई गई भी भीड़ को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट का फ्लोर टेस्ट कहा गया। विधानसभा चुनाव में दावेदारी को भी इसका आधार बताया गया। कम भीड़ लाने वालों के विकल्प भी तलाशने की बात कही गई। खाजूवाला से पूर्व संसदीय सचिव ने जब कहा साढ़े सात हजार लोगों को ला पाएंगे तो नेता प्रतिपक्ष राठौड़ बोले, आप भीड़ ना लाओ ताे हमारे पास दूसरे भी विकल्प हैं। अनूपगढ़ वालाें से कहा गया ये टिकट के लिए फ्लाेर टेस्ट है। दरअसल नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू जिले के नेताओं और पदाधिकारियाें काे साेमवार काे बीकानेर बुलाया गया था। सभी से प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ लाने का लक्ष्य पूछा गया। खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल से नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठाैड़ ने पूछा ताे मेघवाल ने साढ़े सात हजार की संख्या बताई। इस पर राठाैड़ नाखुश हाे गए। बाेले आपसे नहीं हाेता ताे मेरे पास दूसरे भी विकल्प हैं। फिर वहां से एक मंडल अध्यक्ष भी खड़े हुए तब जाकर 15 हजार का लक्ष्य तय हुआ। अनूपगढ़ से ताे पूर्व विधायक शिमला बावरी और मौजूदा विधायक संतोष बावरी से पूछा तो संख्या 10 हजार की आई। राठाैड़ ने दाेनाें दावेदाराें से कहा कि देख लीजिए। तीन महीने बाद चुनाव हैं। बावजूद इसके पांचों जिले की 23 विधानसभाओं से दाे लाख 30 हजार की संख्या लाने का लक्ष्य तय हुआ। बीकानेर जिले को एक लाख 10 हजार का टारगेट लिया जिसमें बीकानेर शहर से 30 और सर्वाधिक लूणकरणसर से 25 हजार तय हुआ। कार्यक्रम भी लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में ही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26