भूमि विवाद के चलते घर में लगाई आग, महिला के साथ की बदतमीजी - Khulasa Online भूमि विवाद के चलते घर में लगाई आग, महिला के साथ की बदतमीजी - Khulasa Online

भूमि विवाद के चलते घर में लगाई आग, महिला के साथ की बदतमीजी

भूमि विवाद के चलते घर में लगाई आग, महिला के साथ की बदतमीजी

खुलासा न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर में जमीन के विवाद की रंजिश में एक दंपती के घर में आग लगाने, पति से मारपीट करने, पत्नी से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। 40 वर्षीय श्रवणराम पुत्र चूनाराम सांसी ने इसी गांव के निवासी दौलतराम पुत्र बुधाराम सांसी, दौलतराम की पत्नी काली व रेशमी पत्नी बाबूलाल सांसी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह और उसकी पत्नी सरोज गांव में ही किसी आयोजन में खाना खाने गए थे। पीछे से दोपहर 2 से 3 बजे के बीच आरोपी काली और रेशमी ने उसके घर में आग लगा दी। परिवादी के माता-पिता मौके पर पहुंचे और दंपती को सूचना दी। दंपती भी मौके पर पहुंचे और झोंपड़े में बंधी 15-20 बकरियां खोल कर बाहर निकाली। तभी आरोपी दौलतराम सांसी शराब के नशे में मौके पर आया और परिवादी की पत्नी के साथ बदसलूकी करने लगा। उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे गालियां देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पत्नी के गले में पहना सोने का मादलिया छीनकर ले गया। परिवादी ने बताया कि दौलतराम व उसके पिता बुधाराम, माता मैनादेवी के साथ उनका जमीन को लेकर पुराना विवाद है। जिसकी रंजिश में उसने आग लगवा दी जिससे उसे बड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मलकीतसिंह को दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26