बीकानेर में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति : ल्यॉल पब्लिक स्कूल का अग्रणी संस्थान श्री चैतन्य ग्रुप के साथ टाई अप देगा बीकानेर के विद्यार्थियों को उनके करियर में नई ऊंचाइयां - Khulasa Online बीकानेर में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति : ल्यॉल पब्लिक स्कूल का अग्रणी संस्थान श्री चैतन्य ग्रुप के साथ टाई अप देगा बीकानेर के विद्यार्थियों को उनके करियर में नई ऊंचाइयां - Khulasa Online

बीकानेर में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति : ल्यॉल पब्लिक स्कूल का अग्रणी संस्थान श्री चैतन्य ग्रुप के साथ टाई अप देगा बीकानेर के विद्यार्थियों को उनके करियर में नई ऊंचाइयां

बीकानेर।बीकानेर के लायल पब्लिक स्कूल ने
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के साथ करार किया है। जिसके चलते श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के रूप में सत्र 2023 से लायल पब्लिक स्कूल में उनकी अकादमिक भागीदारी रहेगी। श्री चैतन्य ग्रुप भारत और विदेशों में स्कूली शिक्षा में मार्केट लीडर हैं जिनके द्वारा संपूर्ण शैक्षणिक पाठ्यक्रम को हैदराबाद के 700 से अधिक लोगों की उनकी विशेषज्ञ अकादमिक टीम द्वारा ठीक से प्रबंधित किया गया है। बच्चों के लिए स्कूली पाठ्यक्रम प्रबंधन में पेशेवर काम करने में उनकी एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठा है और देश के सबसेज्यादा IIT और NEET के टॉपर्स की संख्या से श्री चैतन्य ग्रुप से ही है।
श्री चैतन्य ग्रुप द्वारा विश्व स्तरीय पाठ्यक्रम का निर्माण किया गया है जिसमे समकालीन शिक्षण पद्धतियों का एक अनूठा मिश्रण है जो बालक के बौद्धिक, शारीरिक और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देता है। इनका लक्ष्य प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना है, और उन्हें एक व्यापक पाठ्यक्रम और गतिशील शिक्षण पद्धतियों की मदद से प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देना है। IIT JEE और NEET की कोचिंग के लिए अब बीकानेर के विद्यार्थियों को अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा,लायल पब्लिक स्कूल और श्री चैतन्यग्रुप के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के माध्यम से से सुविधा बीकानेर के बच्चों को यहीं उपलब्ध हो सकेगी।उल्लेखनीय है कि दक्षिण और पश्चिम भारत में 750 से अधिक श्री टेक्नो स्कूल चलायमान हैं। जिन्होंने भारत को कई विश्व स्तरीय डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस अधिकारी, चार्टर्ड एकाउंटेंट दिए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26