Gold Silver

खुलासा ग्राउण्ड रिपोर्ट : बीकानेर की स्कूलों में लौटी रौनक, पढ़ाई पहले ही दिन पटरी पर नजर आई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य में 16 अप्रैल से बन्द हुए क्लास 6 से 8 तक के स्कूल एक बार फिर खुल गए हैं। तब भी स्कूल कुछ दिन ही संचालित हो सके थे। आज बीकानेर में पहले ही दिन स्कूल्स में स्टूडेंट्स की उपस्थिति अच्छी खासी रही। पढाई पहले दिन से ही पटरी पर आती नजऱ आई। शिक्षा विभाग के आदेश पर आज से सभी सरकरी व प्राइवेट स्कूल शुरू हुए हैं। बीकानेर में 50 प्रतिशत से ज्यादा छात्र स्कूल पहुंचे। स्कूल संचालकों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से बच्चे 50 प्रतिशत से जयादा आए। बाकी स्टूडेंट्स ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी पढ़ाई चल रही है। उधर, सरकारी स्कूलों में भी बच्चों की संख्या न के बराबर ही रही। अब निजी और सरकारी स्कूलों का प्रबंधन बच्चों के अभिभावकों को समझाने में जुट गया है। खुलासा की टीम ने बीकानेर के 18 स्कूलों सहित 20 सरकारी स्कूलों में पहुंचकर हालात का जायजा लिया। टीम ने पेरेंट्स से बातचीत की तो सामने आया कि कुछ तो बच्चों की वैक्सीन नहीं आने तक भेजने को तैयार नहीं हैं। कई स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने 6वीं से 8वीं तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन पढाई शुरू नहीं की है। प्राइवेट स्कूल्स का जायजा लिया तो स्टूडेंट्स की उपस्थित 50 प्रतिशत से ज्यादा रही। स्कूल में रौनक देखने को मिली। राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का अभी कोई असर नहीं है। राज्य में हर रोज औसतन 10 से 12 रोगी ही सामने आ रहे हैं। सितम्बर में ही तीसरी लहर की आशंका थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। खासकर बच्चों को कोरोना के असर को नहीं देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये निर्णय किया है।

मास्क जरूरी, नहीं लाया तो स्कूल देगा
स्टूडेंट्स को स्कूल में हर वक्त मास्क लगाकर रखना होगा। अगर कोई स्टूडेंट मास्क नहीं लाया है तो स्कूल प्रबंधन को उपलब्ध कराना होगा। इसी तरह अगर स्कूल में किसी स्टूडेंट की तबियत बिगड़ती है तो स्कूल प्रशासन को ही उसे अस्पताल ले जाना होगा।

Join Whatsapp 26