बीकानेर में गोचर भूमि से अवैध खनन, जेसीबी जब्त, संचालक हुआ मौके से फरार - Khulasa Online बीकानेर में गोचर भूमि से अवैध खनन, जेसीबी जब्त, संचालक हुआ मौके से फरार - Khulasa Online

बीकानेर में गोचर भूमि से अवैध खनन, जेसीबी जब्त, संचालक हुआ मौके से फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर।   जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर सोमवार को कोलायत और लूणकरणसर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की गई। कोलायत के उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर के नेतृत्व में प्रतिबंधित क्षेत्र में खदान पर क्ले का अवैध परिवहन करते दो ट्रकों को पकड़ कर  2 लाख 64 हजार राशि वसूली गई।  चाहर ने बताया कि कोलायत क्षेत्र में अवैध वाल क्ले खनन की शिकायतें मिल रही थी। सोमवार को ग्राम गंगापुरा में फोरमैन विजिलेंस तीर्थराज तथा हल्का पटवारी जगदीश पंवार के साथ प्रतिबंधित क्षेत्र की खदान पर अवैध रूप से वाल क्ले का परिवहन करते हुए दो ट्रकों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि ट्रक संख्या पी.बी.05 वाई 5833 एवं पीबी 05 एबी 8433 जो कि नरेन्द्र सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी मल्लानवाला खास जिला फिरोजपुर पंजाब के नाम रजिस्टर्ड है, को पकड़ा और उनसे मौके पर ही प्रतिवाहन एक लाख बत्तीस हजार के हिसाब से कुल दो लाख चौसठ हजार रूपये की राशि वसूल की गई। वहीं लूणकरणसर में उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए अवैध खनन कर रही जेसीबी को जब्त किया गया। रिणवा ने बताया कि धीरेरा की गोचर भूमि में एक जेसीबी से अवैध खनन करना पाया गया। जेसीबी संचालक मौके से फरार हो गए। इसके बाद जेसीबी को थाने में खड़ी करवाते हुए, खनन विभाग को नियमानुसार कार्यवाही के लिए लिखा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26