
बीकानेर में सामान्य से सात डिग्री रिकॉर्ड तापमान, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए जारी किया अलर्ट






बीकानेर. राजस्थान में मार्च में ही गर्मी के तेवर मई जैसे हो गए। जयपुर समेत पूरे प्रदेश में अधिकांश शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया है। गंगानगर, पिलानी में तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया है। मौसम विभाग ने भी अगले 4 दिन राज्य में तेज गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जिलों समेत 20 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में वायुमंडल में गुजरातए महाराष्ट्र और राजस्थान क्षेत्र के ऊपर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हो चुका है। इससे इन एरिया में दबाव की स्थिति बन गई है। वहींए राज्य के ऊपर पश्चिमी हवाएं भी प्रभावी है। इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही कई जिलों में तेज हीटवेव चलने की भी आशंका है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम का असर 1 अप्रैल तक रहेगा। 2 अप्रैल से सिस्टम खत्म होने से एक बार फिर तापमान में मामूली गिरावट आएगी। गर्म हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद है।
सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहने लगा तापमान
राज्य में तेज गर्मी के कारण कुछ शहरों में तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर रहने लगा है। श्रीगंगानगर जहां मार्च में औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। वहीं जैसलमेर, अलवर, बीकानेर, चूरू में भी दिन का पारा सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड किया गया।


