नर्सरी में लगी आग, हजारों पेड़ जलकर राख, पुलिस मौके पर पहुंची, देखें वीडियों... - Khulasa Online नर्सरी में लगी आग, हजारों पेड़ जलकर राख, पुलिस मौके पर पहुंची, देखें वीडियों... - Khulasa Online

नर्सरी में लगी आग, हजारों पेड़ जलकर राख, पुलिस मौके पर पहुंची, देखें वीडियों…

बज्जू. बज्जू संवाददाता तिलाराम. बीकानेर जिले के बज्जू थाना इलाके की इंदिरा गांधी नहर की मुख्य केनाल 860 आरडी के पास के वन्य क्षेत्र मैं अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग लगने के कारण नहर किनारे खड़े सैकड़ो से अधिक पेड़ पौधे जल गए हैं। इस आगजनी में पर्यावरण को भी नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नहर के किनारे खड़े पेड़ जलकर राख हो सकते थे। वहीं आस पास के खेतो को भी खतरा पैदा हो सकता था।जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी मुख्य केनाल 860 नहर के पास दोपहर 12 बजे आग लग गई। हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने वन विभाग के नहर किनारे लगाए पौधो को अपनी चपेट मैं ले लिया जिससे आस पास का वन क्षेत्र जलकर राख हो गया । आसपास के किसानों ने अपने स्तर पर ही ट्यूबवेल जलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किसानों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हैरत की बात है कि वन विभाग को आगजनी की सूचना के बावजूद भी विभाग का कोई अधिकारी, कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा। वहीं इस आगजनी से नहर के दोनो ओर के सैकड़ो पेड़ व पौधे जलकर खाक हो गए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26