एक अप्रैल के बाद अगर आपका जयपुर जाने का है प्लान, इतना महंगा हुआ टोल - Khulasa Online एक अप्रैल के बाद अगर आपका जयपुर जाने का है प्लान, इतना महंगा हुआ टोल - Khulasa Online

एक अप्रैल के बाद अगर आपका जयपुर जाने का है प्लान, इतना महंगा हुआ टोल

बीकानेर. पेट्रोल.डीजल की महंगाई से जूझ रहे वाहन चालकों को 1 अप्रैल से महंगाई का और झटका लगेगा। जयपुर शहर से दूसरे शहरों में जाने वाले हाइवे पर टोल रेटों में बढ़ोतरी होने वाली है। ये बढ़ोतरी 5 रुपए से लेकर 40 रुपए तक होगी। जयपुर से टोंक और सीकर जाने वाले राजमार्ग के अलावा आगरा से अजमेर रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड पर भी वाहन चालकों को एक अप्रैल से ज्यादा टोल टैक्स देकर गुजरना होगा।

टोल कंपनियों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर.टोंक बाइपास पर शिवदासपुरा के पास चंदलाई में टोल की रेट मौजूदा समय में कार.जीप चालकों के लिए 100 रुपए हैए जो बढ़कर एक अप्रैल से 110 रुपए हो जाएगी। वहीं एक दिन में आने-जाने का टोल अभी 155 रुपए देना पड़ता है, जो एक अप्रैल से बढ़कर 170 रुपए हो जाएगा। इसी तरह बसए सामान्य ट्रक का टोल 335 से बढ़कर 365 रुपए वसूला जाएगा।

इसी तरह जयपुर.सीकर रोड पर टाटियावास पर भी टोल की रेट एक अप्रैल से बढ़ जाएगी। यहां अभी कार.जीप चालकों को 65 रुपए और दोनों तरफा ;एक ही दिन में आने.जाने के लिए 95 रुपए टोल देना पड़ता है। लेकिन अब ये बढ़कर क्रमश 70 और 105 रुपए हो जाएगा। इसी तरह यहां बस.ट्रक के लिए 215 रुपए का टोल लिया जाता हैए जो बढ़कर अब 240 रुपए हो जाएगा। वहीं भारी वाहनों के लिए यहां टोल 415 रुपए की जगह 455 रुपए वसूला जाएगा।

इसी तरह रिंग रोड पर हिंगोनिया और सीतारामपुरा में लगने वाला टोल टैक्स भी एक अप्रैल से बढ़ जाएगा। टोंक रोड से अजमेर रोड के बीच आने वाले टोल बूथ पर अभी कार.जीप का टोल टैक्स 50 रुपए, जबकि बस ट्रक का टोल टैक्स 175 रुपए लगता है, जिसमें बढ़ोतरी की जाएगी। इसी तरह आगरा रोड से टोंक रोड तक आने वाले कार चालकों को कार.जीप 55 रुपए, जबकि बस.ट्रक के लिए 190 रुपए लगते है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26