
धोखाधड़ी, मारपीट, तोडफ़ोड़ व चोरी के मामले पढ़ें एक साथ, एक क्लिक में






मारपीट कर छीनी सोने की चैन
बीकानेर। मारपीट कर युवक के गले से सोने की चैन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेगला निवासी सुंदरलाल विश्रोई ने कुलदीप व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बस स्टैंड नोखा में एक सितम्बर की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने 1 सितम्बर को बस स्टैंड पर गाली गलौच की। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और गले से सोने की चैन छीनकर ले गए। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने इस दौरान उसके जेब से नकदी रूपए भी निकालकर ले गए।
दो लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला
बीकानेर। ट्यूबवैल के नाम पर दो लाख रूपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में सतासर निवासी राजीव आत्रेय ने रामरख गरूवा उर्फ रामप्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 मई से 24 जुलाई के बीच की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह ट्यूबवैल बनाना चाहता था। जिसके चलते उसने आरोपी को दो लाख रूपए दिए। परिवादी ने बताया कि कई दिनों तक आरोपी उसे टयूबवैल बनाने की बात लेकर झांसा देता रहा। जब परिवादी उसे सख्त लहजे में ट्यूबवैल को लेकर बातचीत की तो उसने के साथ गाली गालौच की। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसे अब तक ट्यूबवैल ना तो हुआ और ना ही पैसे वापस मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दुकान में की तोडफ़ोड कर नुकसान पहुंचाया
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में दुकान में तोडफ़ोड़ नुकसान करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में इन्द्रा कॉलोनी निवासी यासीन अली ने रज्जाक टावरी नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना इन्द्र कॉलोनी की है। परिवादी ने बताया कि उसकी दुकान पर आरोपी आया और अभद्रता करने लगा। जब उसने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसकी दुकान में तोडफ़ोड़ करते हुए नुकसान पहुंचाया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
जिप्सम परिवहन में धोखाधड़ी
बीकानेर। धोखाधड़ी से जिप्सम परिवहन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में दंतौर के रहने वाले सुबोध कल्याणी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरजे-05-जीसी-4177 के चालक ने उसकी फर्म हाई जिप्सम इण्डस्ट्रीज के नाम से षडयंत्र रचकर रात के समय में फर्जी तरीके से जिप्सम परिवहन किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पत्नी, बेटे और साले पर मारपीट करने का मारपीट
बीकानेर। नाल पुलिस थाने में व्यक्ति के साथ उसके ही परिवार के लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में कावनी निवासी लक्ष्मणदास साध ने अपनी पत्नी कांता, बेटे कानदास, साले गोपीकिशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना पंचायत भवन के पास कावनी में एक सितम्बर की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि किसी अनबन को लेकर आरोपियों ने उसके साथ थााप-मुक्कों से मारपीट की।
बंद मकान में चोरी
बीकानेर। सूने मकान में सेंधमारी कर जेवरात चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सलूण्डिया निवासी रामस्वरूव विश्रोई ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सलूण्डिया में 31 अगस्त की है। परिवादी ने बताया कि वह किसी काम से गया हुआ था और घर बंद था। इसी दौरान अज्ञात चोरों सूने मकान में सेंधमारी कर घर में से नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


