
बीकानेर: साइबर फ्रॉड से निकले 99 हजार रुपए वापस दिलाए, बैंक और यूपीआई ट्रांजेक्शन से ट्रेस किया ठग को







बीकानेर। करीब साढ़े तीन महीने पहले एक व्यक्ति से फ्रॉड करके उसके खाते से 99 हजार रुपए निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बैंक खाते और यूपीआई ट्रांजेक्शन का पता लगाया। काफी मशक्कत के बाद अब उस खाते से पुलिस ने रुपए रिफंड करवा ही दिए। ये मामला साढ़े तीन महीने पुराना है। जिसने सोलह मई को पुलिस को सूचना दी कि उसके खाते से 99 हजार रुपए निकल गए हैं। ये राशि खाते से निकालने से पहले उससे कई तरह की सहमति ली गई जो उसने बातों में आकर दे दी। बैंक खाते से रुपए निकलने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिस खाते में यूपीआई के माध्यम से रुपए गए थे, उस खाते को टटोला। काफी दिन तक उस खाते पर नजर रखी। जिस दिन उस खाते में रुपए मिले, उसी दिन उसे सीज करके 99 हजार रुपए पीड़ित महिला के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। इंडियन बैंक चैन्नई से 97 हजार 750 रुपए वापस मिल गए। इस काम में बीछवाल पुलिस की भूमिका खास रही। थाने के साइबर टीम से जुड़े कांस्टेबल भंवरलाल ने टेक्निकल तरीके से खाते का पीछा किया और अंतत: 97 हजार 750 रुपए वापस पीड़ित को दिला दिए।
