राजेन्द्र गुढा ने सीएम गहलोत पर किया तीखा जुबानी हमला, बोले- मुझ पर CM ने कराई FIR - Khulasa Online राजेन्द्र गुढा ने सीएम गहलोत पर किया तीखा जुबानी हमला, बोले- मुझ पर CM ने कराई FIR - Khulasa Online

राजेन्द्र गुढा ने सीएम गहलोत पर किया तीखा जुबानी हमला, बोले- मुझ पर CM ने कराई FIR

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सरकार से बर्खास्त मंत्री व उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा जुबानी हमला किया उन्होंने कहा- अशोक गहलोत अकेले मालियों के वोट से मुख्यमंत्री नहीं बने है, दो बार मैंने उनकी मदद की थी। कॉलेज हंगामे के मामले में हुई FIR पर गुढ़ा बोले- मैंने सोचा सीएम मुझ पर मुकदमा लगाते-लगाते थक गए होंगे। आचार संहिता लगने में अभी दो-तीन दिन बाकी हैं, ऐसे में वे अभी थके नहीं हैं। सीएम गहलोत साहब ने कॉलेज मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है, जो 100 फीसदी झूठ है। उन्होंने मुझ पर और मेरे पार्षदों सहित कुछ लोगों पर झूठा मुकदमा लगाया है।

बता दें कि झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 29 सितंबर को सरकारी कॉलेज भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान गुढ़ा के और सीएम के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। गुढ़ा समर्थकों ने जब गुढ़ा जिंदाबाद के नारे लगाए तो कांग्रेस नेता संदीप सैनी व उनके समर्थकों ने गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद दोनों गुट उलझ पड़े। इस मामले में राजेंद्र गुढ़ा और उनके 15 समर्थकों के खिलाफ 2 अक्टूबर को उदयपुरवाटी थाने मे मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया गया। इसी को लेकर आज गुढ़ा उदयपुरवाटी के नांगल रिसोर्ट में पत्रकारों से मिले और FIR में लगाए गए आरोपों को 100 प्रतिशत झूठ बताया

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26