
निगम द्वारा चलाये गए कचरा संग्रहण ट्रैक्टरों में दूसरे दिन शुरू हुई धांधली,पढ़ें खबर




खुलासा न्यूज, बीकानेर। नगर निगम द्वारा नए टेंडर से चलाए गए ट्रैक्टरों में दूसरे दिन से ही धांधली शुरू हो गई है। तीन कर्मचारियों की जगह सिर्फ एक कर्मचारी ट्रैक्टर पर है और बिना कचरा भरे हुए हरे पेड़ की टहनियों डालकर तिरपाल लगाकर जा रहे थे। इसी दौरान पार्षद महेंद्र सिंह बडगूजर तथा पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने उन्हें रोका और पूछा तो वार्ड का नाम नहीं बता पाए और ना ही ड्राइवर के पास लाइसेंस था और ना ही कर्मचारी थे। पूछताछ करने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। पार्षदों ने बताया कि जिला कलेक्टर व नगर निगम कमिश्नर को इसकी लिखित में शिकायत की जाएगी। पार्षदों ने बताया कि नगर निगम गए तो कमिश्नर साहब नहीं थे, कल दोबारा लिखित में शिकायत दी जाएगी। पार्षद कई दिनों से ट्रैक्टर का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक ही वार्ड से टहनियां भरकर तीन-तीन ट्रैक्टर निकल रहे हैं। ज्ञात रहे कि नए टेंडर में बहुत सारी पेनल्टी का प्रावधान है फिर भी ठेकेदार द्वारा बिना नंबर के ट्रैक्टर बिना कमर्शियल रजिस्ट्रेशन की ट्रोलिया बिना लेबर के बिना कचरे के सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए जा रही थी।

