
अभी-अभी आईएमडी ने जारी किया बड़ा अलर्ट, इतनी देर में शुरु होने वाली है झमाझम बारिश





अभी-अभी आईएमडी ने जारी किया बड़ा अलर्ट, इतनी देर में शुरु होने वाली है झमाझम बारिश
बीकानेर। लौटता हुआ मानसून मारवाड़ में भी जमकर बरस रहा है। इस बीच जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी तीन घंटों के भीतर जयपुर, दौसा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, कोटा, बाड़मेर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं लगातार तीसरे दिन रविवार को भी संभाग भर में झमाझम बारिश हुई। सिरोही जिले के माउंट आबू में 120 मिमी पानी बरसा। जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर, नागौर जिलों में भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिनभर बरसाती मौसम बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है। सिरोही, जालोर, बाड़मेर सहित आसपास के हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर के ऊपर से होते हुए दक्षिण पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश होकर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत थी, जिसके प्रभाव से पूरे मारवाड़ में मानसूनी मौसम बना रहा। इस दौरान दक्षिणी पूर्वी राजस्थान और आसपास के हिस्सों में एक कम दबाव का क्षेत्र भी कायम हो गया जिससे बारिश की तीव्रता बढ़ गई। वहीं बीकानेर की बात करें तो यहां सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालंकि अभी कुछ जगहों पर हलकी बारिश भी शुरू हो गई। दो दिनों से हो रही बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
