
बीकानेर: टिकट में मिली 50 प्रतिशत छूट तो बढ़ गया यात्रीभार







बीकानेर। रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से किराए में 50 प्रतिशत छूट देने से रोडवेज बसों में अच्छा-खासा यात्रीभार है। दो दिन में 45 बसें बीकानेर से रामदेवरा के लिए गईं और 37 बसें फलौदी-रामदेवरा से बीकानेर आईं। पिछले दो दिनों से बसों में खासा यात्रीभार है। पहली बार रोडवेज की ओर से महिला-पुरुष का किराया 125 रुपए निर्धारित करने से निजी बसों की तरह रोडवेज में भी मारामारी है। रामदवेरा जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केन्द्रीय बस स्टैंड पर अलग से काउंटर लगाया गया है। रविवार की शाम साढ़े सात बजे तक बीकानेर से रामदेवरा के लिए 20 बसें गईं, वहीं फलौदी-रामदेवरा से 18 बसें बीकानेर आईं। उन्होंने बताया कि रामदेवरा में यात्रीभार को देखते हुए मेला स्पेशल बसों की संख्या दस और बढ़ाई गई है। दो दिन में रोडवेज को पांच लाख से अधिक किराए के रूप में प्राप्त हो चुका हैं। रामदेवरा के साथ-साथ जिले में पूनरासर मेला भी 21 से 23 सितंबर तक चलेगा।
