
छह महीने से बंद पड़ी बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट को लेकर आई यह खबर





बीकानेर। छह महीने से अधिक समय से बंद पड़ी दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली हवाई सेवा 6 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए यात्री टिकट बुकिंग रविवार को खोल दी गई। नाल सिविल एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अधिकृत सूचना भी एलाइंस एयरलाइंस ने दे दी है। जानकारी के अनुसार एटीआर 72 सीटर विमान सप्ताह में दो दिन चलेगा। सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट रहेगी। यह विमान सुबह 9.40 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरकर 11 बजे बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचेगा। बीकानेर से 11.25 बजे प्रस्थान कर 12.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा। बंद पड़ी हवाई सेवा शुरू होने से व्यापारियों और उद्योगपतियों में उत्साह है। सूत्रों के मुताबिक, अभी प्रति यात्री करीब तीन हजार रुपए किराया पर टिकट बुकिंग हो रही है। यहां से यात्री भार मिलना शुरू होने के बाद इसे सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर पहले की तरह दैनिक किया जाएगा।
