Gold Silver

अध्यक्ष पद के लिए लूणकरणसर व्यापार मंडल अध्यक्ष और बजरंग गौशाला के आए आवेदन

खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर योगेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर व्यापार मंडल में अध्यक्ष पद के लिए आवेदन पत्र दाखिल हुए। जिसमें ओमप्रकाश पारीक, हनुमाना राम गोदारा सुनील कुमार रोज विनोद कुमार चोपड़ा राजा राम जाखड़ इन्होंने आवेदन किए अध्यक्ष पद के लिए। व्यापार मंडल की बजरंग गोशाला के लिए अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही आवेदन आया घनश्याम का। बजरंग गौशाला का एक आवेदन आने कारण निर्विरोध हो गए और उनका कार्यकाल 2 वर्ष का है। व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए 5 आवेदन प्राप्त हुए सभी आवेदन जांच में सही पाए गए इन पांचो विद्वानों की सूची चस्पा कर दी गई प्रक्रिया पूरी कर दी गई।

Join Whatsapp 26