कांग्रेस की पहली सूची को लेकर तस्वीर हुई साफ, इस दिन के बाद जारी होंगे उम्मीदवारों के नाम

कांग्रेस की पहली सूची को लेकर तस्वीर हुई साफ, इस दिन के बाद जारी होंगे उम्मीदवारों के नाम

जयपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब जीत की रणनीति बनाने में जुट गई है, वहीं उम्मीदवारों की पहली सूची भी अब नवरात्र के बाद 20 अक्टूबर के आसपास ही आने की संभावना दिख रही है। उम्मीदवारों को लेकर अभी स्क्रीनिंग कमेटी की कोई बैठक भी नहीं हो रही है और कुछ दिन के बाद ही ये बैठक होगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को पार्टी के वाॅर रूम में दोपहर बाद 3 बजे बुलाई गई है। बैठक कोर कमेटी के समन्वयक सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में होगी। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी और कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल शामिल हैं। बैठक में टिकटों के साथ ही चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही भाजपा पर किस तरह से हमले करने हैं, इन सब मुद्दों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इसके बाद प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की भी बैठक बुलाई जाएगी और उसमें भी उम्मीदवारों को लेकर बातचीत की जाएगी। संभावना यह भी है कि बैठक में उम्मीदवारों को चुनने का फैसले का प्रस्ताव आलाकमान पर भी छोड़ा जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |