आचार्य सहित चार अधिकारियों के तबादला - Khulasa Online आचार्य सहित चार अधिकारियों के तबादला - Khulasa Online

आचार्य सहित चार अधिकारियों के तबादला

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के चलते कई अधिकारियों को सरकार इधर उधर कर ही है जिसमें शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अपने विभाग के चार अधिकारियों के तबादल किये है। जिसमें बीकानेर हरिशंकर आचार्य का तबादल पहले बाड़मेर किया था परंतु आज वापस उनको बाडमेर से जयपुर लगाया गया है। वहीं रामसिंह सहायक निदेशक सार्वजनिक विभाग जयपुर, हेतराम प्रकाश शर्मा को पुलिस आयुक्तालय, युवराज श्रीमाल जनसंपर्क अधिकारी को राजस्थान आवासन मंडल जयपुर लगाया है। इन अधिकारियों के आदेश में लिखा गया है ये अधिकारी अपने पदस्थापन स्थान से तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि वे अपने नवीन पदस्थापन स्थान पर अविलम्ब कार्यगृहण करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26