भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा का समापन, टिकट के दावेदारों ने किया ‘शक्ति प्रदर्शन’

भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा का समापन, टिकट के दावेदारों ने किया ‘शक्ति प्रदर्शन’

जयपुर। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए निकाली जा रही भाजपा की संकल्प परिवर्तन (Sankalp Parivartan Yatra) की पहली यात्रा का समापन मंगलवार को जयपुर में हुआ। भांकरोटा से शुरू हुई यात्रा करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर देर रात राजापार्क पहुंची। इस दौरान टिकट के दावेदारों ने स्वागत के जरिए खूब शक्ति प्रदर्शन किया। स्वागत कार्यक्रम विधानसभावार तय किया गया, लेकिन कुछ ही दूरी पर विधानसभा में टिकट के कई दावेदार अलग-अलग स्वागत करने के लिए आगे रहे। यात्रा के मकसद से ज्यादा कार्यकर्ता दावेदार खुद का प्रचार करते नजर आए। हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोगों में यात्रा को देखने की उत्सुकता नजर आई। यात्रा वाहन में उत्तर प्रदेश के मंत्री महेन्द्र सिंह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित अन्य नेता रहे। वहीं विधानसभावार भाजपा विधायक व नेताओं ने स्वागत किया। यात्रा सोमवार रात को गोनेर पहुंची। यहां से मंगलवार सुबह रवाना होकर भांकरोटा पहुंचनी थी, लेकिन गणेश चर्तुर्थी होने के कारण फेरबदल किया गया। गोनेर से भांकरोटा के बीच की दूरी तय नहीं की गई। सीधे भांकरोटा से शुरुआत की गई। यहां जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई और कार्यकर्ता हाथी-घोड़े पर बैठे नजर आए। शुरुआत में गोपाल शर्मा, विधायक अशोक लाहोटी ने स्वागत किया। आगे पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत ने स्वागत भाषण दिया। चारदीवारी में तो लोगों का जमघट रहा। जिस रूट से यात्रा गुजरी, वहां वाहन चालकों का जाम से हाल-बेहाल हो गया। अजमेर रोड पर एलीवेटेड रोड का सफर तय करने तक में आधे घंटे का समय लग गया। नीचे सड़क पर तो हाल और भी बुरे थे, यहां मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक में वाहन चालक फंसे रहे। सड़क के एक हिस्से को बंद करने के कारण हालात ओर भी परेशान करने वाले हो गए। पुलिस ने एक साइड का ट्रैफिक बीआरटीएस में डायवर्ट कर दिया और फिर जाम बढ़ता गया। संसार चन्द्र रोड से चारदीवारी तक का पूरा इलाका जाम में फंसा रहा।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |