ईआरसीपी मुद्दे पर इतनी तारीख से होगा जन आशीर्वाद यात्रा का होगा आगाज, सीएम गहलोत की अगुवाई में 86 विधानसभा को करेगी कवर

ईआरसीपी मुद्दे पर इतनी तारीख से होगा जन आशीर्वाद यात्रा का होगा आगाज, सीएम गहलोत की अगुवाई में 86 विधानसभा को करेगी कवर

जयपुर। ईस्टर्न कैनल परियोजना के मुद्दे पर केंद्र सरकार और भाजपा को घेरने के लिए अब सीएम अशोक गहलोत खुद चुनावी रण में उतर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सत्तारूढ़ कांग्रेस 25 से 29 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में यात्रा निकालेगी। साथ ही 86 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। यात्रा को जन आशीर्वाद यात्रा का नाम दिया गया है। इसे लेकर रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हैदराबाद बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शीर्ष नेताओं के समक्ष प्रजेंटेशन भी दिया। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह ने बैठक में कहा कि भाजपा बेहद आक्रामक तरीके से किसी भी क्षेत्र पर फोकस करती है। जैसे अलवर में भाजपा के करीब 19 वरिष्ठ नेता दौरे कर चुके हैं। जबकि हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। हमारे नेताओं के दौरे भी अधिक से अधिक होने चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |