राजस्थान- इस शख्स का ऐसा बैडलक, डेंगू-मलेरिया-कोरोना के बाद अब सांप ने भी काटा - Khulasa Online राजस्थान- इस शख्स का ऐसा बैडलक, डेंगू-मलेरिया-कोरोना के बाद अब सांप ने भी काटा - Khulasa Online

राजस्थान- इस शख्स का ऐसा बैडलक, डेंगू-मलेरिया-कोरोना के बाद अब सांप ने भी काटा

जोधपुर. एक चैरिटी संस्था में काम करने वाले ब्रिटेन के नागरिक इयान जॉन्स की कहानी सुनकर आप भी चौंक जाएंगे और उनके हौसले को सलाम करने लगेंगे. पारंपरिक कलाकारों के लिए काम करने वाले जॉन्स जैसे ही राजस्थान के जोधपुर पहुंचे और काम निपटा कर अपने देश लौटने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लग गया. लॉकडाउन लगते ही उनके लिए मुसीबतों और बाधाओं का जो दौर शुरू हुआ वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. लॉकडाउन के दौरान ही जोन्स को मलेरिया हो गया और जब इससे उन्हें निजात मिली तो वो डेंगू के शिकार हो गए. अभी मलेरिया से ठीक हुए कुछ दिन ही हुए थे कि उनके साथी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया. इस वजह से उन्हें भी अस्पताल जाना पड़ा. जॉन्स ने कोरोना को मात दे दी क्योंकि जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि बुरी किस्मत ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. कोरोना के भय से मुक्त होते ही उन्हें एक दिन कोबरा सांप ने डस लिया जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई 9 नवंबर को उन्हें जोधपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत बेहद गंभीर थी. करीब 7 दिन के इलाज के बाद जॉन्स ठीक हो गए लेकिन सांप के विष के प्रभाव की वजह से अभी भी उन्हें दिक्कत हो रही है. उन्हें चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि अब वह अपने साथी आकाश के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. इन मुसीबतों के बीच ईयान जॉन्स के बेटे ने लंदन में अपने पिता की सहायता के लिए एक वेबसाइट बनाई जिसके बाद जॉन्स चर्चा में आ गए क्योंकि जॉन्स खुद चैरिटी करके गरीबों के लिए धन जुटाते थे. ऐसे में जॉन्स के लिए लोगों की संवेदनाएं भी बढ़ गईं. जोन्स के साथी आकाश ने बताया कि सोमवार को जॉन्स जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंच जाएंगे और उसके बाद अपने देश के लिए रवाना होंगे.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26