एक और मंत्री को कोरोना:राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की - Khulasa Online एक और मंत्री को कोरोना:राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की - Khulasa Online

एक और मंत्री को कोरोना:राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। त्योहार और चुनावी सीजन में बढ़ती लापरवाही के नतीजे अब सामने आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सूत्रों के मुताबिक, शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में जिला परिषद चुनाव व अन्य कार्यों में व्यस्त थे। इस दौरान उन्होंने कुछ स्थानों पर चुनाव प्रचार के लिए आयोजित जनसभाओं में भी शामिल हुए थे। शर्मा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

RUHS अस्पताल में भर्ती​​​

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हेल्थ मिनिस्टर को जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RUHS) अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। मंत्रीजी को हल्का सा बुखार है। उन्हें कोरोना से संबंधित अन्य लक्षण जैसे सांस में तकलीफ, स्वाद का बिगड़ना नहीं है। उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें कोटेज वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

रविवार को आए थे सबसे अधिक केस
प्रदेश में कोरोना के केसों की बात करें तो रविवार को सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 3260 नए केस मिले, जबकि 17 मौतें हुईं। जयपुर में भी पहली बार 603 नए संक्रमित मिले। चिंताजनक यह है कि अब प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार 9 फीसदी के करीब पहुंच गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26