कांग्रेस के इस विधायक पर कड़ी कार्रवाई के संकेत, पार्टी ने दिया नोटिस - Khulasa Online कांग्रेस के इस विधायक पर कड़ी कार्रवाई के संकेत, पार्टी ने दिया नोटिस - Khulasa Online

कांग्रेस के इस विधायक पर कड़ी कार्रवाई के संकेत, पार्टी ने दिया नोटिस

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विधायक गणेश घोघरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने विधायक से सात दिन में जवाब मांगा है कि गाइड लाइन की पालना क्यों नहीं की गई। साथ ही नोटिस में कड़ा एक्शन लेने की बात भी कहीं गई है। इससे पहले कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक अमीन खान और एक पूर्व पीसीसी सचिव को पार्टी से निकाला था।

नोटिस को लेकर स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि घोघरा को कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने के कारण ही यह नोटिस भेजा गया है। नोटिस में यह सीधे तौर पर उल्लेख नहीं है, लेकिन कांग्रेस ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से गठबंधन किया था। इसके बावजूद विधायक घोघरा इस गठबंधन के खिलाफ थे, इसलिए वो गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार रोत के प्रचार से दूर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन पर भी विरोध जताया था और इसे पार्टी के खिलाफ बताया था।

 

डोटासरा ने दिए एक्शन के संकेत

बीते दिनों डूंगरपुर आए प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने साफ कहा था कि प्रचार में शामिल नहीं होने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पार्टी की गाइड लाइन से अलग चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए थे। यहीं कारण है कि मतदान के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26