संभावनाओं के खेल में उलझा रेल बाईपास,रेलवे के पास नहीं है धन - Khulasa Online संभावनाओं के खेल में उलझा रेल बाईपास,रेलवे के पास नहीं है धन - Khulasa Online

संभावनाओं के खेल में उलझा रेल बाईपास,रेलवे के पास नहीं है धन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। वर्षों से शहर के समस्या बने रेल फाटकों के हल के लिये विकल्प के तौर पर तलाशे जा रहा रेल बाईपास अब भी संभावनाओं के खेल में उलझा हुआ है। इसको लेकर रेलवे ने भी धन का अड़का लगाकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों द्वारा रेल बाईपास को लेकर पूछे गये प्रश्न का जबाब देते हुए रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश ने कहा कि रेलवे के पास धन की कमी है। सर्वे के दौरान रेल बाइपास को लेकर लगभग 400 करोड की लागत सामने आ रही है,उसको रेलवे वहन करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में राज्य या केन्द्र सरकार ही इस पर निर्णय ले पाएगी। जीएम ने कहा कि रेलवे स्वयं 8 प्रतिशत ब्याज पर ऋण लेकर रेलवे संबंधित कार्य करवाती है। ऐसे में नये ओवरब्रिज या रेल बाइपास पर व्यय कर पाना संभव नहीं है। रानीबाजार फाटक पर अंडरब्रिज के प्रश्न को टालते हुए जीएम ने कहा कि बीकानेर नगर विकास न्यास ने इसे बनाने की हामी भरी थी,न की रेलवे ने। अब यह अंडरब्रिज नहीं बनने का जिम्मेदार रेलवे नहीं है। उन्होंने कहा कि रेलवे रेल यात्रियों के लिए हमेशा तत्पर है। रेलवे में घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि रेलवे में पूरी पादर्शिता रखी जाती है, फिर भी कहीं कोई गलत कार्य हो रहा है तो शिकायत होने पर जांच के उचित माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि मार्च माह से रेलगाडिय़ों का चरण बद्ध तरीके से संचालन आरंभ हो जाएगा। इस दौरान डीआरएम संजय श्रीवास्तव,सीपीआरओ गौरव सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।
चिकित्सक आना ही नहीं चाहते
लालगढ़ स्थित रेलवे अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि बीकानेर में चिकित्सक आना ही नहीं चाहते। जब इनको बीकानेर में नियुक्ति देने की बात सामने आती है तो चिकित्सक इस्तीफा देने तक की बात कहते है। ऐसे में यहां चिकित्सकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26