पेट्रोल-गैस के बाद अब आमजन को भुगतनी पड़ेगी इसकी मार - Khulasa Online पेट्रोल-गैस के बाद अब आमजन को भुगतनी पड़ेगी इसकी मार - Khulasa Online

पेट्रोल-गैस के बाद अब आमजन को भुगतनी पड़ेगी इसकी मार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पेट्रोल-डीलज और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बीच अब आमजन के लिये रेल का सफर भी महंगा होने जा रहा है। एक मार्च से शुरू होने जा रही पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को दोगुना किराया देना होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने दो मार्च से आठ पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के नाम से शुरू कर किराया बढ़ा दिया है। इसमें बीकानेर से चलने वाली दो ट्रेन शामिल है।
रेलवे के मुताबिक हिसार-बीकानेर और बीकानेर-चूरू अनारक्षित ट्रेन दो मार्च से शुरू होगी। इसके अलावा छह अन्य ट्रेन और भी हैं। अनारक्षित ट्रेन को मेल एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा हैं, इसलिए किराए में वृद्धि की है। मेल एक्सप्रेस में न्यूनतम किराया 30 रुपए होता है।
सुविधा बढ़ेगी पर जेब भी ज्यादा ढीली होगी
रेल यात्री लंबे समय से पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मांग कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि मार्च में रेलवे पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर देगा, लेकिन किराया डबल हो गया है। चूरू का किराया जो 40 रुपए है, वो अब 75 रुपए वसूला जाएगा। इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ का पैसेंजर ट्रेन का किराया 20 रुपए से बढ़कर 45 रुपए हो जाएगा। हिसार के लिए 65 की बजाय 110 रुपए लगेंगे।
चलेगी सात ट्रेन
डेगाना-हिसार-डेगाना
डेगाना-हिसार-डेगाना अनारक्षित आठ डेमू कोच युक्त रेल सेवा एक मार्च से आगामी आदेश तक शुरू की जाएगी। ये ट्रेन डेगाना से दोपहर 12.35 बजे रवाना होकर रात 11.25 बजे हिसार पहुंचेगी। तीन मार्च से आगामी आदेश तक हिसार से सुबह 6.30 बजे 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन रवाना होगी, जो दोपहर 2.20 बजे डेगाना पहुंचेगी। इन ट्रेनों का सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुरए सिवानी मार्ग सहित सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
हिसार-बीकानेर-हिसार
अनारक्षित आठ डेमू कोच युक्त ट्रेन दो मार्च से आगामी आदेश तक चलाई जाएगी। ये ट्रेन हिसार से रात 2.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी। दो मार्च से बीकानेर से शाम 6.30 बजे रवाना होने वाली 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन 12.50 बजे हिसार पहुंचेगी। इस ट्रेन का श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, सिवानी मार्ग होते हुए सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
बीकानेर-चूरू-बीकानेर
नारक्षित आठ डेमू कोच युक्त ट्रेन दो मार्च से आगामी आदेश तक चलाई जाएगी। ये ट्रेन बीकानेर से सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे चूरू पहुंचेगी। इसी दिन चूरू से दोपहर 1.25 बजे रवाना होने वाली 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन शाम 5.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
रतनगढ़-चूरू-रतनगढ़
अनारक्षित आठ डेमू कोच युक्त ट्रेन एक मार्च से आगामी आदेश तक रतनगढ़ से दोपहर 12 बजे रवाना होकर 1.05 बजे चूरू पहुंचेगी। दो मार्च से आगामी आदेश तक चूरू से दोपहर 1.50 बजे रवाना होने वाली 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन दोपहर तीन बजे रतनगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन का सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
चूरू-जयपुर-चूरू
अनारक्षित आठ डेमू कोच युक्त ट्रेन एक मार्च से आगामी आदेश तक चूरू से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर शाम 6.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी दिन जयपुर से शाम 6.45 बजे रवाना होने वाली 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन रात11.30 बजे चूरू पहुंचेगी। इस ट्रेन का सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
चूरू-सीकर-चूरू
अनारक्षित आठ डेमू कोच युक्त ट्रेन दो मार्च से आगामी आदेश तक चूरू से सुबह आठ बजे रवाना होकर सुबह 10.10 बजे सीकर पहुंचेगी। दो मार्च से आगामी आदेश तक सीकर से सुबह 10.40 बजे रवाना होने वाली 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन दोपहर 12.40 बजे चूरू पहुंचेगी। इस ट्रेन का सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
मेडतारोड-रतनगढ़-मेडतारोड
अनारक्षित आठ डेमू कोच युक्त ट्रेन एक मार्च से आगामी आदेश तक मेडतारोड से सुबह 7.20 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे रतनगढ़ पहुंचेगी। दो मार्च से आगामी आदेश तक रतनगढ़ से शाम 5.25 बजे रवाना होने वाली 12 डेमू कोच युक्त ट्रेन रात 11.30 बजे मेडतारोड पहुंचेगी। इस ट्रेन का सुजानगढ़, डेगाना सहित सभी स्टेशनों पर ठहराव होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26