पीडब्ल्यूडी करे एडवांस ले-आउट सर्वे : कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक - Khulasa Online पीडब्ल्यूडी करे एडवांस ले-आउट सर्वे : कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक - Khulasa Online

पीडब्ल्यूडी करे एडवांस ले-आउट सर्वे : कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी के संबंध में कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को वीसी के माध्यम से रेलवे, नगर निगम, नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास बनने वाले रेलवे अंडरपास और कोटगेट रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज के संबंध में समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा एडवांस लेआउट सर्वे करवा लिया जाए, जिससे स्वीकृति के साथ ही कार्य प्रारंभ किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोठारी अस्पताल से एमएस कॉलेज के बीच रेलवे लाइन के नीचे से नाला निकालने के लिए रेलवे द्वारा एस्टीमेट शीघ्र ही यूआईटी को उपलब्ध करवा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम और आरयूआईडीपी द्वारा सर्वे करते हुए यह प्रमाण पत्र दिया जाए कि ड्राइंग के अलावा कोई नाला, सीवर लाइन अथवा पाइपलाइन आदि रेलवे लाइन के नीचे नहीं गुजर रहा है। जिससे रानी बाजार अंडर ब्रिज निर्माण में आ रही परेशानी की तरह इन स्थानों पर भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा सांखला फाटक रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे अंडरपास और कोटगेट रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण की घोषणा इस वित्तीय वर्ष के बजट के दौरान की थी। रेलवे द्वारा सांखला फाटक रेलवे अंडरपास की जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) स्वीकृत की जा चुकी है। कोटगेट रेलवे फाटक की जीएडी भी शीघ्र ही स्वीकृत हो जाएगी।
बीकानेर शहर को रेलवे फाटकों की समस्या से निजात दिलाने के लिए शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने इस संबंध में विभिन्न स्तर पर बैठकें भी ली।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम के उपायुक्त राजेंद्र कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता नरेश जोशी, रेलवे के एडीईएन सुधीर राव, सहायक अभियंता भव्य दीप आदि मौजूद रहे।

पूर्ण कार्यों के भौतिक सत्यापन के बाद ही हो भुगतान- जिला कलक्टर

 

जेजेएम समीक्षा बैठक में दिए नियमित मानिटरिंग के निर्देश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण कार्य के भौतिक सत्यापन के बाद ही भुगतान किया जाए। जिला कलक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने कहा कि मिशन के तहत जल कनेक्शन के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य हों। यदि किसी स्थान पर पाइप लाइन डालने में गहराई, सड़क से दूरी इत्यादि में कोताही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
भगवती प्रसाद ने अधिकारियों को मिशन के तहत हो रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत मार्च में हुई प्रगति को आगामी माह में भी बनाए रखें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पानी, बिजली, सड़क, सीवरेज आदि कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, फ्लैगशिप सहित अल्पसंख्यक , वन विभाग, आरयूआईडीपी, पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26