शराब के नशे में व्यक्ति की हत्या, धारदार हथियार से सिर पर किया हमला, पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में - Khulasa Online शराब के नशे में व्यक्ति की हत्या, धारदार हथियार से सिर पर किया हमला, पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में - Khulasa Online

शराब के नशे में व्यक्ति की हत्या, धारदार हथियार से सिर पर किया हमला, पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया हिरासत में

खुलासा न्यूज नेटवर्क। शराब के नशे में तीन लोगों ने घर के सामने प्लाट में सो रहे व्यक्ति की धारधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। परिवार वाले सुबह उठे तो हत्या का पता लगा। पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीनों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। मामला हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पुलिस थाना क्षेत्र का है।

संगरिया पुलिस के अनुसार आज दोपहर 12 बजे मृतक के बेटे दीपक कुमार बिश्नोई निवासी वार्ड 11 किशनपुरा उतराधा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिताजी इन्द्रप्रकाश घर के सामने बने पशुओं के नोहरे (प्लाट) में किराना की दुकान चलाते हैं। रात को नोहरे (प्लाट) में पशुओं के पास सोते हैं। 22 मई को खाना खाकर नोहरे (प्लाट) में सो रहे थे। उसी दौरान रात को करीब 10 बजे मेरे फोन पर कॉल करके सोनू बावरी ने दुकान में आने के लिए कहा। मैं नोहरे में आया तब सोनू बावरी, गगन मेघवाल और दीपू पंवार निवासी किशनपुरा उतराधा खड़े थे। उन्होंने दूध और अन्य सामान मांगा तो मैंने 100 रुपए का सामान दे दिया और दूध नहीं होना बताया। तब तीनों शराब के नशे में मेरे साथ झगड़ा करने लगे। तब मैंने उनको कहा कि जाओ और फिर कभी दुकान में शराब पीकर मत आना। तो वो नाराज होकर चले गए। मैं दुकान बंद करके घर चला गया, पिताजी सो रहे थे। रात को सोनू बावरी पुत्र जगा बावरी, गगन मेघवाल और दीपू पंवार हमारे नोहरे (प्लाट) में घुसकर कुल्हाड़ी और सबल से सो रहे पिता के सिर और माथे पर हमला कर हत्या कर दी। सुबह के करीब 5 बजे नोहरे में आया तो देखा तो मेरे पिता चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे और उनकी मौत हो चुकी थी और दुकान का ताला तोड़ा हुआ था। मेरे पिता का पर्स और रुपए ले गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार तीनों युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस ने तीनों को किया राउंडअप

संगरिया पुलिस के अनुसार मृतक के बेटे द्वारा दर्ज करवाई एफआईआर में नामजद तीनों आरोपी सोनू बावरी, गगन मेघवाल और दीपू पंवार को पुलिस ने राउंडप कर लिया है। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। मामले की जांच खुद थानाधिकारी धर्मपाल शेखावत कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26