Gold Silver

आधा शहर यहां खड़ा करता है अपना वाहन, नतीजा- लग रहा है लंबा जाम, पुलिस के कोई बंदोबस्त नहीं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में लगातार ट्रैफिक व्यवस्था लडख़ड़ाती जा रही है। शहर के मुख्य मार्ग चौराहे या सर्किल हो, जहां भी देखों लंबी-लंबी वाहनों की देखने को मिल रही है। इसका मुख्य कारण ट्रैफिक और पुलिस प्रशासन की लाचार व्यवस्था। ट्रेफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण शहर के मुख्य रास्तों, चौराहो और सर्किल तथा सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों के लंबे-लंबे जाम देखे जा रहे है, जिसमें आमजन घंटो फसा रहता है। एक ऐसा ही अव्यवस्था शहर के हृदय स्थल एवं प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में है, जहां हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने और लक्ष्मीनाथ पार्क में घूमने के लिए आते हैं, लेकिन पुख्ता पुलिस व्यवस्था नहीं होने के कारण से यहां मंदिर से लेकर मुख्य द्वार तक अवस्थित तरीके से दुपहिया वाहन खड़े रहते है जिसके कारण लंबा जाम लग जाता है। जाम का दूसरा मुख्य कारण लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के मुख्य गेट के पास बने स्थाई फोर व्हीलर पार्किंग स्टैंड भी है, लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों में कर पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण से लोग लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के अंदर अपने फोर व्हीलर खड़े कर देते हैं। जिसके कारण आने जाने वाले पैदल यात्री और दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारों ने बताया कि लक्ष्मीनाथ घाटी, सिंघियों का चौक, मोहता का चौक, आचार्य चौक, दर्जियों की गुवाड़ जैसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की गाडिय़ां यहां पार्क होती है, हालांकि प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी अवैध रूप से बने इस पार्किंग स्टैंड को नहीं हटाया जा रहा है ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है और ना ही शाम और सुबह के समय यहां पुख्ता पुलिस व्यवस्था हो रही है, यहीं बड़ा कारण है कि यहां बार-बार जाम की स्थितियां बन रही है। जिससे पैदल यात्री आराम से निकल नहीं सकते। यहां के नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से अपील है कि लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में यातायात ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए प्रयास किया जाए, ताकि यहां दर्शन करने आ रहे लोगों को इस जाम से राहत मिल सके।

Join Whatsapp 26