पुष्करणा सावा: शहर के मौहल्लों में सावे की रौनक के साथ ही मांगलिक गीतों की गूंज शुरु - Khulasa Online पुष्करणा सावा: शहर के मौहल्लों में सावे की रौनक के साथ ही मांगलिक गीतों की गूंज शुरु - Khulasa Online

पुष्करणा सावा: शहर के मौहल्लों में सावे की रौनक के साथ ही मांगलिक गीतों की गूंज शुरु

बीकानेर। पुष्करणा सावे के रंगों से शहर सराबोर होना शुरू हो गया है। शहर के अंदरूनी मोहल्लों में सावे की रौनक बढऩे के साथ घरों में मांगलिक गीतों की गूंज शुरू हो गई है। सावा कार्यक्रम के तहत यज्ञोपवीत संस्कार के मांगलिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है। रविवार को प्रथम मुहूर्त में बटुकों के यज्ञोपवीत संस्कार के कार्यक्रम हुए। बटुकों ने हवन में आहुतियां दीं व परम्परानुसार उपनयन संस्कार कार्यक्रम हुए। ननिहाल पक्ष की ओर से मायरा की रस्म निभाई गई। शाम को देवळी धोकने की परम्परा का निर्वहन हुआ। सावा कार्यक्रम के तहत जिन बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार 7 फरवरी को होना है, उन घरों में मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा के आयोजन हुए।
पुष्करणा सावे के दिन 18 फरवरी को जिन घरों में विवाह कार्यक्रमों के आयोजन होने हैं, उनमें बाट-बड़ी की रस्म के साथ मांगलिक गीतों के गायन का दौर शुरू हो गया है। घर-परिवार की महिलाएं सामूहिक रूप से मांगलिक गीतों का गायन कर नृत्य कर रही हैं। पारंपरिक गीतों के साथ फिल्मी गीतों की धुनों पर जोड़े गए विवाह गीतों का भी गायन हो रहा है। सावा कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रवासियों का भी बीकानेर पहुंचने का सिलसिला जारी है।
गोबर के हवन कंडे होंगे निशुल्क वितरित
पुष्करणा सावे पर गोधन मित्र की ओर से कन्या विवाह पर गोबर से बने कंडे निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। इनका वितरण मोहता चौक स्थित संस्कृति पाटा से किया जाएगा। गोधन मित्र के महेन्द्र जोशी के अनुसार विवाह के दौरान होने वाले हवन में गोबर से बने कंडों की आवश्यकता होती है। कंडे से हवन करने पर वायुमंडल पवित्र होता है और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, कोलकाता की काउंसलर मीना देवी पुरोहित, हीरालाल किराडू, केशव पुरोहित ने किया। इस दौरान सुंदर लाल जोशी, कपिल जोशी, राजकुमार, मांगीलाल, रिखबदास बोड़ा, ओम प्रकाश जोशी, श्रीनारायण ओझा, बाबूलाल भादाणी, बाबूलाल छंगाणी, विजय पुरोहित आदि उपस्थित थे।
विष्णुरुपी दूल्हों का होगा सम्मान
श्री पुष्टिकर सामूहिक सावा समिति के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन रविवार को हुआ। कोलकाता नगर निगम की पार्षद मीना पुरोहित व पंडित जुगल किशोर ओझा ने कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रवक्ता दिलिप जोशी के अनुसार समिति कार्यालय में 18 फरवरी को होने वाले पुष्करणा सावे के दौरान विभिन्न संस्थाओं की ओर से किए जाने वाले सहयोग की जानकारी उपलब्ध होगी। समिति अध्यक्ष ओंकारनाथ हर्ष के अनुसार मोहता चौक में सावे के दिन विष्णुरूपी दूल्हों का सम्मान किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय बारातों के दूल्हों को शंकरलाल हर्ष की स्मृति में स्मृति चिह्न व अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर एस एल हर्ष, शंकर पुरोहित, श्रीनारायण आचार्य, सुरेन्द्र व्यास, नारायण दास रंगा, हीरालाल हर्ष,घनश्याम लखाणी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रमक-झमक में मिलेगी विवाह योजनाओं की जानकारी
पुष्करणा सावे को लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से रमक-झमक संस्था कार्यालय में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भैंरु के अनुसार शिविर के दौरान विभाग की ओर से राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांग विवाह के लिए सुखद दाम्पत्य योजना सहित विभाग की विवाह संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। ओझा ने बताया कि संस्था कार्यालय में पुष्करणा सावे पर हो रहे यज्ञोपवीत संस्कार और विवाह वाले परिवारों के लिए नोटो की गड्डिया सोमवार को उपलब्ध करवाई जाएंगी। एसबीआई बैंक की ओर से उपलब्धता के आधार पर कैश विनिमय किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26