प्रेग्नेंट महिला ने रेलवे स्टेशन पर दिया बच्ची को जन्म, माता-पिता के साथ डॉक्टर को दिखाने आई थी - Khulasa Online प्रेग्नेंट महिला ने रेलवे स्टेशन पर दिया बच्ची को जन्म, माता-पिता के साथ डॉक्टर को दिखाने आई थी - Khulasa Online

प्रेग्नेंट महिला ने रेलवे स्टेशन पर दिया बच्ची को जन्म, माता-पिता के साथ डॉक्टर को दिखाने आई थी

खुलासा न्यूज बीकानेर। डॉक्टर को दिखाने आई एक नौ महीने की प्रेग्नेंट महिला की चूरू के रेलवे स्टेशन पर ही डिलीवरी हो गई। रेलवे अस्पताल के स्टाफ ने प्रसूता और नवजात बच्ची को एंबुलेंस से डीबी अस्पताल की मातृ शिशु इकाई पहुंचाया, जहां मां-बेटी एकदम स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार सरिता (24) पत्नी हरिराम 9 महीने की गर्भवती थी। सरिता डिलीवरी के लिए अपने ससुराल ठठावता (रतनगढ़)से अपने पीहर आई हुई थी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उसे पेट दर्द हुआ तो अपनी मां और पिता के साथ उसे डॉक्टर को दिखाई चूरू आई थे। दोपहर करीब 2.30 चूरू रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-4 पर उतरे तो सरिता को अचानक लेबर पैन शुरू हो गया। यहां ड्यूटी पर मौजूद एक महिला रेलवे कर्मचारी ने रेलवे अस्पताल के नर्सिंग सुपरिटेंडेंट पुनीत पारीक को इसकी जानकारी दी। तो वह डॉ. राजकुमार, ड्रेसर सुरेश मूंड, भंवरलाल शर्मा, सुनीता देवी और रमीज राजा के साथ 4 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचे। मौके पर आए डॉक्टर ने देखा कि सरिता के लेबर पैन शुरू हो चुका है। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर ही सुरक्षित तरीके से सरिता की डिलीवरी करवाई। सरिता ने बेटी को जन्म दिया है। इसके बाद रेलवे अस्पताल के कर्मचारियों ने 108 एंबुलेंस से सरिता और नवजात बालिका को डीबी अस्पताल के मातृ शिशु इकाई पहुंचाया। अस्पताल के लेबर रूम में डॉक्टर ने प्रसूता और नवजात बच्ची की पूरी जांच की। डॉक्टर ने बताया कि मां और बेटी दोनों स्वस्थ है। नवजात बच्ची का वजन करीब तीन किलो है। मां-बेटी को वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।

विशेष पर्दा लगाकर करवाई डिलीवरी

रेलवे अस्पताल के नर्सिंग सुपरिटेंडेंट पुनीत पारीक का कहना है कि रेलवे अस्पताल में डिलीवरी के लिए कोई विशेष सुविधा नहीं होती है। वहां पर कोई महिला डॉक्टर भी नहीं होती है। सूचना मिलने पर तुरंत स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर काफी भीड़ लगी हुई थी। भीड़ को अलग कर देखा तो प्रसूता लेबर पैन के दर्द से कहरा रही थी और नवजात आधा बाहर आया हुआ था। तभी ऑटो क्लेव किया हुआ पूरा सामान मौके पर मंगवाकर प्रसूता के चारों तरफ एक विशेष पर्दा लगाया गया। उसके बाद नॉर्मल डिलीवरी करवाते हुए नवजात बालिका को जन्म करवाया। प्लेसेंटा मौके पर काटकर नवजात की सफाई की गई। उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके पास कोई ऑफिशियल आदेश या कॉल नहीं आया था। महिला रेलवेकर्मी की सूचना पर मानवता के नाते ही मौके पर पहुंचकर यह काम किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26