तूल पकड़ रहा श्रीडूंगरगढ़ मामला, अब बीकानेर बंद की घोषणा - Khulasa Online तूल पकड़ रहा श्रीडूंगरगढ़ मामला, अब बीकानेर बंद की घोषणा - Khulasa Online

तूल पकड़ रहा श्रीडूंगरगढ़ मामला, अब बीकानेर बंद की घोषणा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूूंगरगढ़ कस्बे में पिछले पांच दिनों से गायब नाबालिग स्कूली छात्रा के मामले को लेकर अब हिंदू जागरण मंच ने बड़ी ऐलान किया है। मंच के संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि घटना हुए पांच दिन हो गए, लेकिन पुलिस प्रशासन केवल आश्वासन पर आश्वासन दे रहा है, सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। छात्रा के परिजनों व क्षेत्र के लोगां द्वारा शंातिपूर्वक प्रदर्शन और जायज मांग होने के बाद भी किसी भी तरह की सकारात्मक परिणाम निकल नहीं रहा। जिसके चलते पूरे बीकनेर जिले के जन मानस में भंयकर विरोध है। व्यास ने कहा कि आगामी 24 घंटे में प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो फिर छह जून को आधे दिन बीकानेर बंद रखा जाएगा। जिसके चलते विभिन्न समाज,व्यापारिक संगठनों से बातचीत जारी है। व्यास ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग है कि बच्ची का दस्तयाब किया जाए, स्कूल की मान्यता रद्द की जाए, बच्ची को ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। दरअसल, पांच दिन पूर्व क्षेत्र की एक निजी स्कूल की शिक्षिका व एक नाबालिग छात्रा गायब है। अभी तक पुलिस दोनों को दस्तयाब नहीं कर पाई है। नाबालिग छात्रा के परिजन शिक्षिका पर बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। वहीं, शिक्षिका के पिता ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। पिछले पांच दिनों से नाबालिग छात्रा को दस्तयाब करने की मांग को लेकर थाने के बाहर लोग धरने पर बैठे हैं। वहीं, बाजार भी बंद रखा जा रहा है। मंगलवार को भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी धरनास्थल पर पहुंचकर यहां के प्रशासन व सरकार के आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस के राज में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन आक्रोशित लोगों को दिया जा रहा है, परंतु पुलिस फिलहाल किसी ठोस परिणाम तक नहीं पहुंची है, हालांकि पुलिस की अलग-अलग टीमें दोनों लड़कियों को दस्तयाब करने में लगी हुई है, पुलिस का कहना है कि पुलिस काफी हद तक सफलता के करीब है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26