पुलिस ने सटोरियों के अड्डे पर की कार्यवाही, लाखों का मिला हिसाब- किताब

पुलिस ने सटोरियों के अड्डे पर की कार्यवाही, लाखों का मिला हिसाब- किताब

श्रीगंगानगर। पुलिस ने सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को 20-20 क्रिकेट मैचों पर सट्‌टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से छह रजिस्टरों में लिखा सट्‌टे का हिसाब किताब मिला। इसके अलावा एलईडी, चार्जर, डोंगल, मोबाइल फोन आदि भी बरामद हुए हैं। पुलिस को जिले के गांव रिड़मलसर में क्रिकेट सट्‌टा होने की जानकारी मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर दो लोग क्रिकेट सट्‌टा करते मिले।
ये रहा मामला
पुलिस ने डीएसटी की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। इस पर घमूड़वाली थानाधिकारी पवन शर्मा ने रिड़मलसर से गांव 66 एलएनपी निवासी आरोपी राकेश पुत्र ओमप्रकाश और 56 एलएनपी निवासी बनवारी पुत्र रामकुमार प्रजापत को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक एलईडी, छह मोबाइल फोन, एक चार्जर, एक सैटटॉप बॉक्स, रिमोट, वाई-फाई डोंगल, चार्जर सहित एक लैपटॉप, छह रजिस्टरों में लिखा हिसाब-किताब और 7200 रुपए नकद बरामद हुए।
इलाके में हो रहा है क्रिकेट सट्‌टा
इलाके में इन दिनों क्रिकेट सट्‌टा हो रहा है। करीब एक सप्ताह पहले ही पुलिस ने श्रीगंगानगर शहर की जाखड़ कॉलोनी से चार लोगों को क्रिकेट सट्‌टा करते हुए पकड़ा था।उनके पास करीब 31 लाख रुपए का सट्‌टे का हिसाब किताब और कई अन्य तकनीकी उपकरण मिले थे।

Join Whatsapp 26