
पुलिस थाना बज्जू की कार्रवाई, 04 लाख 89 हजार रुपये जब्त किये






– विधान सभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुवे चैकिंग के दौरान कार्यवाही
खुलासा न्यूज बीकानेर। महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश तथा तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर तथा प्यारेलाल शिवरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के निर्देशन में तथा अरविन्द कडवासरा वृताधिकारी वृत कोलायत के निकट सुपरविजन में मादक पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध हथियारों व नगदी की धरपकड़ हेतु विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुवे नाकाबन्दी व चैकिंग की जा रही है। जिसके तहत रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू मय टीम तथा एफएसटी टीम इंचार्ज डॉ. गणेश प्रसाद प्रजापत असिस्टेंट प्रोफेसर (इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर) मय टीम द्वारा संयुक्त नाकाबन्दी के दौरान कार्यवाही करते हुवे पिकपअप गाड़ी को रुकवाकर चैक किया गया। गाड़ी में 04 लाख 89 हजार रुपये मिले। पीकअप चालक गणेशाराम पुत्र रामनारायण जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 04 मान्याणा पुलिस थाना नोखा द्वारा उक्त रुपयों के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। उक्त रुपये किसी अपराध से सम्बन्धित व संदिग्ध होने पर धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किये गये। उक्त राशि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अवैध रुप से काम में लिये जाने की सम्भावना होने पर संदिग्ध प्रतीत होने पर जब्त किये गये हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी, मोडाराम कानि., जोगेन्द्र कानि., एफएसटी टीम डॉ. गणेश प्रसाद असिस्टेंट प्रोफेसर, बाबुलाल हैड कानि., महिपाल कानि., विशेष भूमिका महिपाल कानि.की रही।


