Gold Silver

पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम__आम नागरिक भय मुक्त होकर मतदान कर सके सभी पुलिस अधिकारी ध्यान दें

लूणकरणसर लोकेश बोहरा। आज लूणकरणसर में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों ने संयुक्त रूप से मतदान केदो का निरीक्षण किया। सबसे पहले सुरनाणा, फिर हंसेरा, मतदान केंद्र का निरीक्षण किया व्यवस्था देखी। उसके बाद लूणकरणसर पंचायत समिति में सभागार में मीटिंग रखी जिसमें उपखंड के तमाम अधिकारी मौजूद थे विभिन्न विभागों के। दोनों अधिकारियों ने चुनाव को लेकर अधिकारियों को दिशामीटिंग में अधिकारी को यह भी दिशा निर्देश दिया गया है चुनाव आयोग द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है उसकी पालना करें और प्रत्येक नागरिक भय मुक्त होकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करें। दोनों अधिकारियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी कहा है ताकि आम जनता अपना मत का प्रयोग कर सके। इस मौके पर लूणकरणसर उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी नोपाराम भाकर, तहसीलदार अशोक कुमार गोरा विकास अधिकारी शीला देवी कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग भरत तंवर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी निर्मल दुबे, विद्युत विभाग के अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। निर्देश बताएं और अपने कर्तव्यों के बारे में सजग रहने के लिए कहा।

Join Whatsapp 26