
पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार




– पुलिस थाना बज्जू की कार्रवाई
– अवैध शराब के 144 पव्वे व 24 बीयर की बोतल जब्त
– आरोपी नारायण राम विश्नोई भी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज बीकानेर। महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश तथा तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर तथा प्यारेलाल शिवरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के निर्देशन में तथा अरविन्द कडवासरा वृताधिकारी वृत कोलायत तथा रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू के निकट सुपर-विजन में आगामी विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुवे मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुवे श्रवण राम हैड कानि. मय टीम द्वारा बज्जू से आरडी 931 सड़क पर अवैध शराब के 144 पव्वे तथा 24 बीयर की बोतल जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी बज्जू द्वारा शुरु किया गया था। आरोपी नारायण राम पुत्र हड़मानराम जाति विश्नोई उम्र 44 वर्ष निवासी बज्जू खालसा को गिरफ्तार किया गया।


