Gold Silver

जानलेवा हमलेबाजी की वारदात कर फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। सेरूणा थाना इलाके में छह माह पहले काश्तकार पर जानलेवा हमलेबाजी की वारदात में फरार अपराधी रामचंद्र उर्फ चंदू पुत्र भंवरलाल जाट निवासी सुरतसिंहपुरा को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। एसएचओं सेरूणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई को मामराज निवासी कल्याणसर पुराना ने लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मेरा भाई रामनिवास अपनी पिकअप गाड़ी से मुंगफली के गोटे लेकर बीकानेर से गांव आ रहा था। लिखमीसर ठेका के पास गाड़ी का टायर पेंचर होने पर स्टेपनी चेंज कर रहा था तभी हरिराम कांकड़, रामदेव जाट, मुकेश उर्फ मुकनाराम रामचन्द्र उर्फ चन्द्राराम उर्फ चन्दु आदि एंव 05-06 अन्य एक राय होकर बोलेरो कैम्पर गाडी व पिकअप में सवार होकर आये व मेरे भाई के साथ जान से मारने की नियत से लाठियों व सरियों से मारपीट की तथा मुंगफली के गोटे व 2 लाख रूपये छीनकर ले गये। इस वारदात के मुलजिम हरिराम कांकड़, मुकेश उर्फ मुकेशिया को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है। जबकि आरोपी रामचन्द्र उर्फ चन्द्राराम उर्फ चन्दु पुत्र भंवरलाल फरार था,जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Join Whatsapp 26