राजे के वफादार नेता भाटी की बढ़ी तव्वजों, मोदी ने दोनों हाथ पकडक़र बोले- कहां भटक गये थे.. - Khulasa Online राजे के वफादार नेता भाटी की बढ़ी तव्वजों, मोदी ने दोनों हाथ पकडक़र बोले- कहां भटक गये थे.. - Khulasa Online

राजे के वफादार नेता भाटी की बढ़ी तव्वजों, मोदी ने दोनों हाथ पकडक़र बोले- कहां भटक गये थे..

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व CM वसुंधरा राजे के वफादार नेता देवीसिंह भाटी की तवज्जों बढ़ी है . भाजपा ज्वाइन करने के बाद आज पहली बाद भाटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले . पीएम मोदी ने भाटी को स्नेह दिया. करीब डेढ मिनट तक मोदी ने भाटी से चर्चा की की. पीएम ने भाटी के दोनों हाथ पकडक़र बोले कि कहां भटक गये थे, मैं आपको टोकने वाला था, आ गये अच्छा किया. बता दें कि पीएम मोदी के आगमन पर जोधपुर में पूर्व मंत्री भाटी ने स्वागत किया. बता दें कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर से लोकसभा टिकट दिए जाने के विरोध में प्रभावशाली राजपूत नेता और कोलायत सीट से सात बार विधायक रहे भाटी ने 2019 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था . बाद में उन्होंने मेघवाल के खिलाफ अभियान भी चलाया था. ...

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26